
सिधौली सीतापुर हिंदुत्व को समर्पित जुझारू कर्मठ और क्रियाशील युवा नेता और हाल ही में मां संकटा देवी मंदिर के सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए शिवम श्रीवास्तव हिमालय का आज बिसवां रोड पर मोच कला के पास हुए रोड एक्सीडेंट के पश्चात इलाज के लिए आइकॉन लखनऊ ले जाते समय मार्ग में निधन।
