
कमलापुर सीतापुर,विकासखंड कसमंडा में आज बीआरसी कार्यालय कमलापुर में जर्जर स्कूलों की नीलामी खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्रा व एडीओ पंचायत दिनेश यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा जर्जर स्कूलों की बोली लगाई गई प्राथमिक विद्यालय पीरनगर सबसे अधिक लागत कुलदीप शुक्ला द्वारा 44222 प्राथमिक विद्यालय कमलापुर सबसे अधिक लागत 56513 कसमंडा द्वितीय सबसे अधिक लागत मृगेंद्र सिंह के द्वारा 32800 ,सुल्तानपुर मारूफ अधिक लागत अजय कुमार द्वारा 27000 व कम्पोजिट विद्यालय बसाईडीह में सबसे अधिक लागत दिवाकर प्रकाश ₹69900 लगाकर बोली लगाई जिसको खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्रा व एडीओ पंचायत दिनेश यादव के द्वारा कार्यवाही लिखकर जर्जर भवनों की पूर्ण नियमों को समझा कर विद्यालय प्रबंध समिति के खाते पर पैसा जमा करके जर्जर भवनों को तोड़कर मलबा उठाने के निर्देश दिए वही उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजोलिया, प्राथमिक विद्यालय मानपारा ,प्राथमिक विद्यालय सरोराकला ,प्राथमिक विद्यालय सराय ,प्राथमिक विद्यालय ठिठूरा निर्धारित संख्या में आवेदक के ना होने के कारण नीलामी प्रक्रिया नहीं हो पाई। नीलामी के समय क्षेत्र के गिरजेश अवस्थी सतेंद्र श्रीवास्तव, रोहित शुक्ला, मनीष कुमार, अजीत सिंह, विनीता शुक्ला, नीतू तिवारी, करन तिवारी ,मनोज सिंह ,मृगेंद्र सिंह ,सुरेंद्र भार्गव ,अभिषेक सिंह, सुनीत मौर्य ,प्रमोद कुमार अंकित कुमार ,मनोज सिंह आदि लोग मौजूद रह