इटौंजा, सीतापुर राजमार्ग पर धरना दे रहे किसान बड़े आंदोलन की तैयारी में

धरना दे रहे किसानों ने कहा लगाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार

गोमती नदी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे किसानों ने किया दिल्ली को जाने का फैसला

लखनऊ बीकेटी इटौंजा में सीतापुर राजमार्ग पर 120 दिन से धरना दे रहे किसानों ने कहा है की न्याय की गुहार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाएंगे किसानों के पैरोकार तिरंगा महाराज ने कहा लगातार किसानों की जमीन कब्जा मुक्त करने की आवाज उठाई जा रही है पर प्रशासनिक अधिकारियों की कम इच्छाशक्ति से किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है तिरंगा महाराज ने कहा गंगा गोमती पर दीवाल बनाकर नीलांश वाटर पार्क के भू माफियाओं ने गोमती नदी की जमीन हथियाली है साथ ही विधवा महिला व गरीब किसानों की जमीनों पर भी अवैध कब्जा कर लिया है

राजस्व अधिकारी भू माफियाओं से सांठगांठ किए हुए हैं जिसकी वजह से न्याय नहीं मिल पा रहा है साथ ही भू माफियाओं की राजनीतिक पकड़ और ऊंचे रसूख से कोई अधिकारी भू माफियाओं पर हाथ डालने का साहस नहीं दिखा पा रहा है तिरंगा महाराज ने कहा ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए और अधिकारियों की भी सीबीआई से जांच की जानी चाहिए अधिकारी हम किसानों के खून पसीने से कमाई गई फसल के टैक्स के पैसे से तनख्वाह लेते हैं और किसानों की समस्याओं पर सुनवाई नहीं करते हैं

उल्टा भू माफियाओं से सांठगांठ किए रहते हैं ऐसे अधिकारियों का अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और इन को सस्पेंड कर देना चाहिए बीजेपी नेता तिरंगा महाराज 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए भर्स्ट प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं किसान जम कर नारेबाजी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं साथ ही घोटाले की सीबीआई जांच की माँग कर रहे हैं

धरना प्रदर्शन के बीच कई बार किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का प्रयास कर चुके हैं प्रशासन मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहा है और उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है
किसानों ने कहा है उनका आंदोलन जारी रहेगा वह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाएंगे
और प्रधानमंत्री से ना मिलने दिया गया तो वही दिल्ली में ही आमरण अनशन करेंगे किसान ।
सवाल उठता है

एक तरफ योगी सरकार एंटी भू माफिया टीम नियुक्त कर रही है भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के दावे कर रही है दूसरी तरफ राजधानी में ही बीजेपी नेता भ्रष्ट अधिकारियों और भू माफियाओं से सांठगांठ के गंभीर और संगीन आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पर अभी भी न्याय नहीं मिला है इससे साफ साबित हो रहा है कि कहीं ना कहीं अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर मंच से कहते हैं हम गंगा गोमती की सफाई करेंगे और किसानों को न्याय देंगे पर किसानों को न्याय मिल रहा है ना गंगा गोमती कब्जा मुक्त हो रही है साथ ही साथ सरकार नमामि गंगे जैसी योजना भी चला रही है क्या मतलब रह जाता है ऐसी योजनाओं का जब भूमाफिया नदियों पर ही कब्जा किए हैं और प्रशासन ही उनके साथ मिला हुआ है तो कब्जा खाली कौन कराएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *