
अटरिया/सीतापुर। स्थानीय विद्युत उप केन्द्र के अवर अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया जनमानस को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने हेतु गुरुवार 27 जुलाई को 33/11 केवी उपकेंद्र अटरिया का पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि पांच मेगावाट से 10 मेगावाट करने के कारण प्रात: आठ बजे से सायं काल छ: बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित की जा शक्ति है ।