हरदोई, बोले सुभासपा राष्ट्रीय प्रवक्ता, हरदोई पर्वतारोही अभिनीत मौर्य हम सबके लिए गौरव

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
विश्व की सबसे ऊंची चोटी फतह करने को लेकर, पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। इस बात को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से वार्ता कर सरकार से मदद कराने की बात की हुई है।

आज जनपद के निरीक्षण भवन (डाक बंगला) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने केदारकंठा चोटी पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाने वाले पर्वतारोही अभिनीत को स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट कर बधाई देते हुए सम्मानित किया।

विकासखंड कोथावां ग्राम सांता आंट-सांट निवासी मशहूर पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्या ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी से मुलाकात की। सुनील अर्कवंशी ने अभिनीत की उपलब्धियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि अभिनीत ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर वास्तव में जनपद, राज्य एवं राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन अभिनीत को दिया। उनके द्वारा पर्वतारोही अभिनीत को केदारकंठा चोटी पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रशंसा की। ज्ञात हो कि अभिनीत के पिता चंद्रपाल मौर्या कृषक हैं उन्होंने सदैव अपने पुत्र को प्रोत्साहित किया।

अभिनीत अभी तक जम्मू-कश्मीर की टेबलटॉप चोटी (ऊँचाई 12500 फीट), जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित माउन्ट मचोई (ऊँचाई 17907 फीट) तथा उत्तराखंड की केदार कंठा चोटी पर चढ़ाई कर चुके हैं। केदार कंठा चोटी की चढ़ाई उन्होंने मात्र 3 घंटे में पूरी की जो कि एक रिकॉर्ड है। अभिनीत 8848 मीटर ऊँचाई वाली विश्व की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं, उनका चयन एशियन ट्रैकिंग एजेंसी नेपाल में हो चुका है। उन्होंने माउंटेन ट्रैकिंग का प्रशिक्षण जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग पहलगाम से प्राप्त किया है। अभिनीत की हाईस्कूल की शिक्षा गाँधी इण्टर कॉलेज बेनीगंज से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना से हुई। उन्होंने माधुरी देवी पटेल महाविद्यालय कछौना पतसेनी से स्नातक किया है। अभिनीत वर्तमान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर आईटीआई इंस्टीट्यूट लखनऊ से आईटीआई के छात्र हैं। वे अपनी उपलब्धियों के लिए अपने परिवार व दोस्तों को श्रेय देते हैं। कहते हैं, माता-पिता गुरुजनों के आशीर्वाद से ही उपलब्धियां हासिल कर पाई हैं। आगे इसी तरह परिश्रम बराबर जारी रहेगा।

इस अवसर पर पार्टी के सह सूचना प्रभारी मोहित अर्कवंशी, युवा मंच मध्यांचल प्रदेश सचिव पुनीत अर्कवंशी, जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना अर्कवंशी, विधानसभा उपाध्यक्ष मंगल सिंह, शारदा कनौजिया, राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *