सिधौली,2023 हो नशा मुक्त सिंधौली विधानसभा चलायेंगे अभियान.. दुर्गेश सिंह

सिधौली सीतापुर,नशा मुक्त अभियान कौशल का के अंतर्गत ब्लाक सिधौली के शिक्षक प्रेरकों ने बीआरसी प्रांगण में बैठक की.. प्रेरक संघ अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा प्रेरकों ने हमेशा समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है आज समाज नशे का शिकार हो रहा है कौशल किशोर जी स्वयं सांसद व उनकी पत्नी जयदेवी कौशल विधायक अपने बेटे को नशे से नहीं बचा पाए शराब की वजह से उनके लड़के स्वर्गीय जैवी आज हम सभी के बीच नहीं हैं.. इसलिए आम व्यक्ति को इस कुरीति से बचना होगा.. हम सभी अपने अपने गांव मोहल्ले शहर में अपने परिवार व साथियों के साथ 31 दिसंबर रात 12:00 बजे सामूहिक संकल्प लेंगे 2023 हम सभी का नशा मुक्त गांव शहर हो..
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के सहयोग से शेष मानदेय भुगतान के लिए सूचना मांगी गयी है .दिसंबर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से दिल्ली में मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है…
ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य ने कहा नशा समाज के लिए अभिशाप है इस अभिशाप को हम सब एक अभियान चलाकर जड़ से खत्म करने का प्रयास करना होगा सभी प्रेरको ने सामूहिक संकल्प लिया..
सभी शिक्षक प्रेरकों ने शिक्षा मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिंधौली को दिया
समस्याओं के समाधान की मांग की..
उक्त अवसर पर बजरंग मौर्य अकील गुफरान आदित्यभानु आशाराम अशोक लल्लूराम पप्पी विभा मिश्रा विनीता विवेक रचना मौर्या लक्ष्मी पुष्पेन्द्र सिंह सपना अन्य प्रेरक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *