शाहजहांपुर, कलान में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

कलान-शाहजहांपुर
कलान तहसील में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें तहसीलदार अजहर मोहम्मद ने विस्तृत चर्चा करते हुए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के विषय में मौजूद लोगों से कहा कि पहले के समय में हम लोगों को अलग-अलग तालाब से पानी की व्यवस्था हुआ करती थी लेकिन सरकार द्वारा अब इंडिया हैंडपंप भी लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले भेदभाव बहुत ही ज्यादा था लेकिन अब शिक्षित होने पर सुधार हो गया है। सरकार इंडिया हैंडपंप के साथ स्वच्छ जलमुहैया कराने के लिए घर-घर टंकी लगाकर स्वच्छ जल की व्यवस्था कर रही है।जिससे स्वच्छ जल अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों को मुहैया हो रहा है। उन्होंने अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत लोगों को विशेष जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अनुसूचित/जनजाति के लोग सूझबूझ से भाईचारे के साथ रहें। झगड़ा फसाद में न पडकर बच्चों को शिक्षित करें और अगर बेवजह अनुसूचित जाति के लोगों को जाति सूचक शब्दो से अपमानित करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार पूनम मधुकर,पैरालीगल वालंटियर राम मूर्ति कश्यप एवं राममोहन एडवोकेट आदि ने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *