हरदोई, पिहानी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का पद अलंकरण समारोह आयोजित

दिव्यांश सिंह व साधमा जहरा चुनी गई स्कूल की हेड

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
पिहानी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि रजनीश त्रिपाठी ने बैज एवम् पट्टिका प्रदान किए।इस अवसर पर रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को उत्तम जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चहिए। कहा कि कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। मगर, सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। स्कूल में पढ़ाई का जो समय है, वो बहुत महत्वपूर्ण है। उसे बर्बाद नहीं जाने दें। यह फिर कभी लौटकर नहीं आएगा। पढ़ाई के लिए घंटे नहीं, बल्कि लक्ष्य तय करें। विद्यालय के शिक्षका सूजेड ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इस बार भी विद्यार्थी परिषद का निर्माण विद्यालय में शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए कराया गया। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी परिषद विद्यालय की कई गतिविधियों में अहम भूमिका निभाती है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों, परिस्थिति विशेष में निर्णय लेने की क्षमता व प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना भी है। विद्यालय की शिक्षिका सविता वैश्य ने बताया कि स्कूल में सीनियर ¨वर्ग एवं मिडल ¨ दोनों स्तरों पर इस परिषद का निर्माण किया जाता है। अनुशासन दस्ता व आतिथ्य टीम आदि इस परिषद के मुख्य अंग हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांश सिंह व साधना जेहरा सीनियर हेड ब्वॉय व सीनियर हेड गर्ल के पद से अलंकृत किया गया।अलंकरण समारोह में बच्चों ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी लगन व ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं स्कूल के व्यवस्थापक विपिन सिंह ने की। इस मौके पर शिक्षिका अन्यया, तनुजा जागृति पारुल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *