किसान नेता राकेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सीतापुर के अटरिया हिन्द अस्पताल स्थित मयंक सिंग चौहान से भेट की इस दौरान संगठन के वारिस पदाधिकारी मयंक सिंग चौहान ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया । रविवार सुबह अटरिया में बड़ी संख्या में किसान सहित दल के कार्यकर्ताओं ने भाकियू नेता का स्वागत किया ।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अटरिया में कहा कि हर अधिकारी किसानों की ताकत को कमजोर करने की साजिश रचते है, जिसे एकजुट होकर नाकाम करना होगा.
अटरिया में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसान विभिन्न मंचों के बीच बंटकर अपनी ताकत कमजोर न करें. सरकार इसका फायदा उठाने की कोशिश करती है. भाकियू अपनी स्थापना के वक्त से ही किसानों की आवाज को सबसे जोरदार तरीके से बुलंद करती आ रही है.
आपको बता दे की सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र स्थित हिंद कैंटीन में किसान नेता राकेश टिकैत का मयंक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न प्रश्नों पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष हरदोई ओम प्रताप सिंह भोले,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुड़िया यादव,शिवम सिंह, आनंद प्रताप सिंह, हरिहर मास्टर, प्रमोद यादव, सरदार दिलराज सिंह, उर्मिला मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष रंजना शर्मा, युवा मंडल उपाध्यक्ष आरिफ, जिलाध्यक्ष लखनऊ आलोक वर्मा, के के सिंह, हंसराज आदि लोग मौजूद रहे।