
वायरल न्यूज़
सीतापुर: मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सीतापुर के लहरपुर इलाके में सामने आया है, जहाँ एक प्राइवेट अस्पताल ने इलाज का पैसा न मिलने पर एक गंभीर मरीज़ को रात के अंधेरे में बाहर निकाल दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद मरीज़ को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया गया था, जहाँ उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी।
अस्पताल की क्रूरता
यह घटना लहरपुर कोतवाली के सिमना अस्पताल की है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया पैसा न होने के कारण मरीज़ को रात करीब 11 बजे जबरन अस्पताल से बाहर निकाल दिया। मरीज़ की हालत इतनी गंभीर थी कि वह खुद चल भी नहीं पा रहा था।

( जिला अस्पताल में उपचार जारी)
राहगीर बने फ़रिश्ते
जब मरीज़ को सड़क पर छोड़ा गया तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। ठीक उसी समय, बाइक पर सवार कुछ नेक दिल राहगीर वहाँ से गुजर रहे थे। उनकी नज़र सड़क पर पड़े तड़पते मरीज़ पर पड़ी। बिना समय गंवाए उन्होंने तुरंत मरीज़ को उठाया और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।
डॉक्टरों ने किया रेफर
CHC में डॉक्टरों ने मरीज़ की हालत को देखते हुए उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर प्राइवेट अस्पतालों की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में न तो अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान आया है और न ही अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई हुई है।
