घरेलू कलह ने ली जान: मां ने दो बच्चों संग कीटनाशक पिया, महिला की मौत, बच्चों का इलाज जारी

संवाददाता,,, नरेश गुप्ता

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया। इस दर्दनाक घटना में मां की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह दिल दहला देने वाली घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के अवधपुर गांव की है। गांव की निवासी राजरानी (45) ने शुक्रवार को घर में रखा कीटनाशक खुद पी लिया और अपने 18 वर्षीय बेटी गीता और 12 वर्षीय बेटे आशीष को भी पिला दिया। कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिधौली ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल में राजरानी ने दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चों गीता और आशीष की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

पारिवारिक विवाद बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस दुखद कदम के पीछे पारिवारिक कलह मुख्य वजह थी। थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि मृतका राजरानी की पहली शादी रामबक्श से हुई थी, जिनकी पांच साल बाद ही मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपने देवर महेश के साथ रहने लगीं। हालांकि उन्होंने कानूनी रूप से शादी नहीं की थी, लेकिन उनके दो बच्चे गीता और आशीष उन्हीं से हुए थे।
ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि हाल ही में महेश किसी अन्य महिला को अपने घर ले आए थे, जिसके बाद से राजरानी और महेश के बीच लगातार कहासुनी हो रही थी। इसी बात से आहत होकर राजरानी ने यह कदम उठाया। फिलहाल, परिजन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अगर पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर दी जाती है, तो उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *