
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
सिधौली, सीतापुर: शनिवार को सिधौली कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई, जहाँ पैसों के मामूली विवाद में एक नाई ने अपने ग्राहक और उसके चार साल के मासूम बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हैवानियत की हद तब पार हो गई जब नाई ने मासूम बच्चे को चलती ट्रक के आगे फेंक दिया। हालांकि, बच्चे की किस्मत अच्छी थी और वह इस भयानक हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके पिता पर नाई ने अस्तुरे और डंडों से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह दिल दहला देने वाली घटना दोपहर के वक्त बिसवां चौराहे के पास हुई। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार अपने चार वर्षीय बेटे के बाल कटवाने के लिए वहाँ केआर पैलेस के पास नाई सरफुद्दीन की दुकान पर गए थे। बाल कटवाने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पागल हुए नाई ने पहले बच्चे को उठाकर सड़क पर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक के सामने फेंक दिया।

बच्चे को फेंके जाने के बाद, नाई का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने विजय कुमार पर डंडों और एक अस्तुरे से हमला कर दिया। इस हमले में विजय के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल विजय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी नाई, हुसैनगंज निवासी सरफुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमला और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस क्रूरता को देखकर स्तब्ध हैं।
