
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया , सीतापुर: तहसील सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कठवा में भूमि विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही एक दबंग ठेकेदार और उसके बेटे पर एक व्यक्ति की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने और उस पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को अवैध रूप से काटने का आरोप लगा है। पीड़ित ने न्याय के लिए स्थानीय पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कठवा गांव के निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र गरीबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी भूमि, जिसका गाटा संख्या 932 और क्षेत्रफल 0.063 है, उनके और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज है। इस जमीन में उनके अलावा उनकी भाई की पत्नी, पुत्र और पुत्री का हिस्सा है, और किसी अन्य व्यक्ति की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं है।
मथुरा प्रसाद का आरोप है कि गांव के ही पेशेवर ठेकेदार रामासरे और उनके बेटे रजनीश ने अवैध रूप से उनकी जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा दिए। इस अवैध गतिविधि को देखते ही पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पीआरबी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) टीम के मौके पर पहुंचने पर आरोपी रामासरे, उनका बेटा रजनीश और एक अन्य व्यक्ति रामा छविनाथ मौके से फरार हो गए। हालांकि, काटी गई लकड़ी वहीं पड़ी मिली।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि इस घटना के बाद से ही आरोपी पक्ष उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है, जिससे वे बहुत डरे हुए हैं। मथुरा प्रसाद ने अटरिया थाने में तहरीर देते हुए अपनी भूमि और उस पर लगे पेड़ों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस मामले में पुलिस की कार्यवाही का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
