
सीतापुर: नाले में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका; गर्दन पर गहरे घाव और चाकू बरामद
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
थानगांव सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक लापता युवक का शव नाले से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान होने पर पता चला कि युवक कल शाम से ही लापता था। ग्रामीणों ने जब बैजवारी ग्रामसभा के मजरे जुग्गा पुरवा और राजपुर ग्रामसभा के बीच स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव उल्टा उतराता देखा, तो पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और तुरंत जांच शुरू कर दी। थानगांव थाना क्षेत्र की इस घटना में, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान रूपलाल (40) पुत्र बद्दल निवासी लोधनपुरवा, मजरा रण्डा कोंडर के रूप में हुई है।
शरीर पर मिले चाकू के गहरे घाव, हत्या की ओर इशारा
जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि मृतक रूपलाल के शव की गर्दन पर चाकू से अधकटी गहरी चोट थी, साथ ही शरीर पर कई अन्य घाव भी मौजूद थे। इन गंभीर चोटों को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) महमूदाबाद, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, ने भी यही आशंका जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

घटनास्थल से चाकू, टॉर्च और खून के धब्बे बरामद
घटनास्थल और उसके आसपास की गई गहन छानबीन में पुलिस को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं। नाले के पास से एक चाकू, एक टॉर्च, एक भगवा तौलिया और एक नीला टी-शर्ट बरामद हुआ है। मृतक ने काले रंग का लोवर पहन रखा था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नाले से कुछ दूरी पर खून के धब्बे और शव को घसीटे जाने के स्पष्ट निशान भी पाए गए हैं। इन साक्ष्यों से यह आशंका और भी पुख्ता हो गई है कि युवक की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद, उसके शव को जंगल में स्थित इस नाले में फेंक दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, मृतक को आखिरी बार शुक्रवार को उसके गांव में देखा गया था, और घटनास्थल उसके गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में है।
परिवार में कोहराम
रूपलाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह और समय स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है और पुलिस की कई टीमें जल्द ही इस वारदात के हत्यारों का पर्दाफाश करने के लिए सघन जांच में जुटी हैं।
