
लखनऊ का ‘वांटेड’ युवक सीतापुर में मृत! सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा?
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया, सीतापुर: जनपद सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब लालपुर चौराहे के समीप अटरिया-नीलगांव मार्ग पर एक लगभग 40 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। यह सनसनीखेज घटना अटरिया से करीब 14 किलोमीटर दूर नीलगांव कुंवरगड्डी
मार्ग पर एक अंधेरी जगह पर हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मृतक की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
मृतक की पहचान संजय यादव पुत्र श्रीप्रकाश, निवासी चंद्राकोडार, थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ के रूप में हुई है। मामले को तब और ज़्यादा गंभीरता मिली जब सीतापुर एसपी दुर्गेश कुमार ने खुलासा किया कि मृतक संजय यादव एक ‘वांछित अपराधी’ था, जिसके ऊपर चोरी, लूट जैसे कई मुकदमे लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।

आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। कोतवाल बलवंत सिंह साही, CO सिधौली कपूर कुमार और ASP दुर्गेश कुमार सिंह तत्काल भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी संभावित कोणों से गहनता से जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य
पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संजय यादव की मौत के कारणों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

हत्या की आशंका: चूंकि युवक का शव एक अंधेरी और सुनसान जगह पर मिला है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है, इसलिए यह हत्या का मामला हो सकता है।
सड़क हादसे का संदेह: पुलिस यह आशंका भी जता रही है कि यह किसी सड़क दुर्घटना का परिणाम हो सकता है।
पुलिस सभी पहलू—हत्या, हादसा या कोई अन्य कारण—को ध्यान में रखकर जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाया जा सके। पुलिस ने साफ किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का रहस्य साफ हो पाएगा और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस रहस्य से पर्दा उठा पाएगी कि एक वांछित अपराधी की मौत दुर्घटना थी या फिर किसी पुरानी रंजिश का नतीजा? पुलिस की जांच जारी है।
