महमूदाबाद,, रात में ‘नागिन’ बनकर डराती है पत्नी! DM के पास पहुंचा पति, शिकायत सुन अधिकारी दंग

रात में ‘नागिन’ बनकर डराती है पत्नी! DM के पास पहुंचा पति, शिकायत सुनकर अधिकारी रह गए दंग

संवाददाता,, नरेश गुप्ता

सीतापुर: अजीबोगरीब शिकायत से मचा हड़कंप

महमूदाबाद सीतापुर,, ​उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में समाधान दिवस के दौरान एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसने सभी अधिकारियों को हैरान कर दिया। महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के लोधासा गांव के रहने वाले मेराज (45) नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के खिलाफ चौंकाने वाली शिकायत लेकर जिलाधिकारी (DM) अभिषेक आनंद के सामने पहुंचे। मेराज ने लिखित शिकायत में दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें रात में ‘नागिन बनकर डराती है’ और कई बार जान से मारने की कोशिश भी कर चुकी है।

“मेरी पत्नी कभी भी सोते समय मेरी हत्या कर सकती है”

​मेराज ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और रात में नागिन का रूप धारण कर उन्हें डराती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने कई बार सोते समय उन्हें जान से मारने की कोशिश की, लेकिन हर बार आंख खुल जाने के कारण वह कामयाब नहीं हो पाई। पति ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी की हरकतों से बेहद परेशान हैं और डर के मारे रातभर सो नहीं पाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

डीएम के आदेश पर शुरू हुई जांच

​मेराज की चौंकाने वाली शिकायत सुनकर डीएम अभिषेक आनंद, एसडीएम बालकृष्ण सिंह सहित समाधान दिवस में मौजूद सभी अधिकारी पहले तो भौंचक्के रह गए। मेराज ने बताया कि वह हत्या के डर से पिछली कई रातों से ठीक से सो भी नहीं पाए हैं और मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीएम के आदेश पर एसडीएम महमूदाबाद ने तत्काल महमूदाबाद कोतवाली को मामले की जांच का आदेश दिया।

2023 में हुई थी शादी, फिर शुरू हुआ झगड़ा

​जानकारी के अनुसार, मेराज की शादी वर्ष 2023 में राजपुर थाना क्षेत्र के लालपुरी मजरा अंतर्गत धानगांव की रहने वाली नसीमुन (40) से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। मेराज खेती करके अपना और अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी अभी तक कोई संतान नहीं है और उनकी पत्नी उनके माता-पिता की देखभाल करने पर भी आपत्ति जताती है।

पुलिस पर ‘एक पक्षीय कार्रवाई’ का आरोप

​परेशान मेराज ने अधिकारियों को बताया कि पहले उन्हें लगा था कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने झाड़-फूंक भी कराई। लेकिन, जब आदतें नहीं सुधरीं तो उन्होंने शिकायत की। मेराज ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने शिकायत की तो उनकी पत्नी ने भी उनके खिलाफ शिकायत कर दी। मेराज का दावा है कि पुलिस सिर्फ उनकी पत्नी की शिकायत पर जांच कर ‘एक पक्षीय कार्रवाई’ कर रही है।

परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया

​एसडीएम महमूदाबाद बालकृष्ण ने बताया कि पति की लिखित शिकायत पर कोतवाली प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी। वहीं, महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पति-पत्नी दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया है, जहां उनकी बातें सुनी जाएंगी। इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *