अटरिया, जर्जर सड़कें बनीं हादसों की वजह बांसखेड़ा से गुलालपुर तक कीचड़ और गड्ढों में समाई सड़क!

संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया (सीतापुर)। क्षेत्र की सड़कें आज अपने सबसे बुरे हालात में पहुंच चुकी हैं। बांसखेड़ा, सैदापुर और गुलालपुर लिंक मार्ग की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि सड़क कहने लायक कुछ बचा ही नहीं। डामर उखड़ चुका है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश का पानी और कीचड़ भर जाने से इन मार्गों पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर हर दूसरे-तीसरे दिन हादसे हो रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीर आए दिन इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों में आक्रोश इस कदर है कि अब वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी में हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे किसी बड़े संगठन के साथ तहसील मुख्यालय पर विशाल धरना देंगे।

ग्रामीण दिलीप, भगलू, पप्पू और लवकुश ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। जनता का आरोप है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के वक्त ही वादे करने आते हैं, लेकिन जब बात जनता की समस्या सुलझाने की होती है तो सब गायब हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधिकारियों और नेताओं से शिकायत करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिला, समाधान नहीं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब संज्ञान लेता है या फिर सिधौली की ये टूटी सड़कें किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं।
