सीतापुर,सहारा इंडिया के विरुद्ध जारी आंदोलन में विस्तार ~~

सीतापुर! संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा इंडिया के निवेशकों की धन वापसी के लिए संचालित आंदोलन का फैलाव बढ़ता जा रहा है!आज लखीमपुर खीरी से भारी संख्या में लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन में हिस्सेदारी की और अपनी बात रखी! संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के एक हिस्से से शुरू हुआ किसान आंदोलन समूचे देश में फ़ैल गया था,ठीक उसी तरह सहारा इंडिया के विरोध में शुरुआत हो चुकी है! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़े घोटाले में शामिल करोड़ों लोगों का दर्द अब सड़कों दिखने लगा है! जिला प्रशासन सीतापुर की मूक दर्शिता भविष्य के लिए एक बड़े आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रही है!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि लगभग पांच लाख करोड़ से अधिक का घोटाला आम जन मानस की गाढ़ी कमाई का हिस्सा है!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने कहा कि भविष्य का समय सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के जन प्रतिनिधियों में इस प्रकरण पर चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि यह सभी एक ही थैली के चट्टे~बट्टे हैं!नवल किशोर शर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा हम सभी के लिए इस भीषण सर्दी में विगत पांच दिनों से किए जा रहे संघर्ष हेतु हम आजीवन आभारी रहेंगे और अब आर पार की लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे!धरना स्थल पर उपस्थित लोगों में आज लखीमपुर से शामिल संतोष कुमार ऐरा,सुशील कुमार गुप्ता खमरिया,राम निवास गुप्ता खुटार, कामता प्रसाद पलिया के साथ सीतापुर से शोभा लोधी, शिवम् सिंह, रीतेश कुमार गुप्ता, अवधेश बघेल,विवेक मिश्र, के डी निषाद सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *