हरदोई,अपराध विवेचना में लापरवाही पर अब सीधे दंडित होंगे विवेचक-एडिशनल एसपी

समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश

हरदोई।एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार रात कस्बे में किया पैदल गस्त व पिहानी कोतवाली में अपराध समीक्षा बैठक की।
अपराधों की विवेचना में लापरवाही और अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित रखने की परिपाटी से बाहर निकलने की नसीहत एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार ने दी है। उन्होंने विवेचकों को चेताया है कि अपराध विवेचना में लापरवाही तथा अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी, अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ,कस्बा इंचार्ज रजनीश कुमार त्रिपाठी ,उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, अनिल सिंह ,रामलाल, राजेश कुमार ,पवन सिंह, विनोद त्रिपाठी ,ओमवीर समेत भारी पुलिस बल के साथ कस्बा पुलिस चौकी ,बड़ा चौराहा, जंग बहादुर गंज रोड ,कस्बे के प्रमुख मार्ग, शाहबाद तिराहा, बस स्टैंड आदि जगहों पर पैदल मार्च किया।


बृहस्पतिवार को पिहानी कोतवाली मे दुर्गेश कुमार सिंह की उपस्थिति में क्राइम मीटिंग में लंबित अपराधों को लेकर थाना व चौकीवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने हेतु थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराध की विवेचना में लापरवाही तथा अनावश्यक लंबित रखने वाले विवचकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी एवं दंडित किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तथा कर्तव्यनिष्ठ रहें। एडिशनल एसपी द्वारा लंबित शिकायत पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निराकृत करने हेतु समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। लंबित प्रकरणों तथा शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को निरंतर पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में मर्ग प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। एडिशनल एसपी द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को किरायादार सत्यापन शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। होटल, ढाबा, लाज नियमित अंतराल में चेक करने हेतु थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने एवं संदिग्ध वाहन की जांच हेतु निर्देश दिये गये। वाहन जांच के दौरान यह ध्यान रखें कि आम जनता को परेशानी ना हो, उनसे शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि वारंट की तामिली सुनिश्चित करने उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समयावधि में जवाबदावा पेश करने का निर्देश दिया। पुलिस और समाज के बीच बेहतर संबंध हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग आधारित कार्यक्रम करने समझाइश दी। आम जनता को साइबर क्राइम, एटीएम फ्राड, ठगी इत्यादि के बारे जागरूक करने हेतु समय-समय पर गांवों में नियमित चलित थाना का आयोजन करें।

फरियादियों से हो बेहतर व्यवहार

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले पीड़ित, प्रार्थी की बातों को ध्यान से सुनें तथा विधि अनुसार तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। थाना, चौकी के दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से रखें। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा का धारण करें। प्रत्येक रविवार को थाना, चौकी परिसर की साफ-सफाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *