हरदोई,निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर पुलिस सतर्क : एसपी

हरदोई।बुधवार को पुलिस की तरफ से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि जवान बूथ पर अति सुझबूझ के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए। पुलिस कर्मचारी पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने उपरांत ही बूथ के अंदर जाएं तथा बेवजह अंदर प्रवेश नहीं करें

बूथ के बाहर शांति कायम रखते हुए मतदान कर चुके व्यक्तियों को परिसर से बाहर चले जाने को कहें। रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया है, तथा कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा। इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चेकिग की जाएगी। उन्होंने सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़े। उन्होंने असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

दंगारोधी यंत्रों से लैस रहे पेट्रोलिग पार्टी पुलिस की पेट्रोलिग पार्टियों को एसपी ने आदेश दिया कि ड्यूटी के दौरान वे समुचित दंगारोधी यंत्रों के साथ सुसज्जित रहें। बता दें कि पेट्रोलिग पार्टियों को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है, कि कहीं से किसी मामूली घटना की सूचना मिलते ही चंद मिनट मध्य मौका पर पुलिस पहुंच जाएगी। पेट्रोलिग पार्टियों पोलिग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें।

उन्होंने आम जनता को सचेत किया गया है कि वे अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सचेत रहें और इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिग स्टेशन अथवा बूथ बारे किसी भ्रमित करने वाली सूचना बारे तुंरत क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से मोबाइल फोन की मार्फत संपर्क स्थापित करें। पैदल गश्त के दौरान कोटवाल बेनी माधव त्रिपाठी, अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह, उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ,रामराज, अनिल सिंह ,कस्बा इंचार्ज रजनी त्रिपाठी ,विनोद त्रिपाठी राजेश कुमार विकास कुमार, राज कपूर ,पवन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *