इटावा,स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण

कार्यशाला
किशोर-किशोरियों के लिए यौन व प्रजनन संबंधी जानकारी होना अति आवश्यक : सीएमओ
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह 8 तारीख को मनाया जा रहा किशोर स्वास्थ्य दिवस

इटावा, 21 दिसंबर 2022

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों (डॉक्टर्स व एएनएम, काउंसलर, फार्मासिस्ट) को किशोर किशोरी स्वास्थ्य संबंधी एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने व सुदृढ़ीकरण के लिए मंगलवार को जिले के एक निजी होटल में उन्मुखीकरण किया गया।यह आयोजन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तत्वाधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई) के सहयोग से हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम ने कहा कि नगरीय स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारियां पहले से ही दी जा रही हैं लेकिन अब किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य पर भी जोर दिया जा रहा है।किशोर किशोरियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में उचित परामर्श देना बहुत आवश्यक है।

सीएमओ ने कहा कि नगर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने की 8 तारीख को किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसमें किशोर किशोरियों के वजन व स्वास्थ्य की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, आयरन व कैल्शियम की गोली, किशोरियों को महामारी स्वच्छता प्रबंधन आदि के लिए परामर्श व सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) नोडल डॉ यतेंद्र राजपूत ने बताया कि यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से सामुदायिक स्तर तक पहुंचाने के लिए हर महीने की 8 तारीख को स्कूल व महाविद्यालयों में किशोर मंच कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से युवाओं से यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर खुलकर चर्चा होगी और विशेषज्ञ टीम महत्वपूर्ण जानकारियां देंगी।

पीएसआई स्टेट टीम से इप्शा एवं सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर शीला ने सभी एएनएम को किशोर किशोरियों संबंधी यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवा संबंधी गतिविधि कहानी चित्रण व खेलों के जरिए संवेदीकरण किया। उन्होंने बताया कि खेल-खेल में किशोर किशोरियों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन जैसे खुशी के अनुभव, जोखिम एवं सुरक्षा के साधनों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की जाए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जब भी किशोर-किशोरी परामर्श लेने आए तो उत्साह पूर्वक उनका स्वागत कर उनके साथ आत्मीय संबंध स्थापित करें। साथ ही ऑडियो व विजुअल के जरिए यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में समझाएं व उनकी जिज्ञासा शांत करें।
बैठक में परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा. अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मनोज, डीसीए हरीश, परिवार नियोजन विशेषज्ञ शिशिर गुप्ता, अनुज,यूपीएससी के चिकित्सा अधिकारी डॉ विकल दुबे, डॉ श्रुति, जिला अस्पताल काउंसलर प्रेमलता, निखिल, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, ए एन एम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *