हरदोई,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी मा0 मुख्यमंत्री जी के 37 प्राथमिकता वाले बिन्दुओ की समीक्षा बैठक

गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य मे लाये तेजीः-जिलाधिकारी

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण किया जायेः-एमपी सिंह

हरदोई।आज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के 37 प्राथमिकता वाले बिन्दुओ की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी हेल्थ वेलनेस केन्द्रों को क्रियाशील रखा जाए, स्वास्थ्य मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ’बेटी बचाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुरूप प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायें। होर्डिंग व दीवार लेखन समस्त ग्राम पंचायतों व जनपद के प्रमुख स्थानों पर कराया जाए। सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर डिजिटल गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना करायी जाए। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद टॉप-10 उत्तीर्ण बालिकाओं को रसखान प्रेक्षागृह में सम्मानित किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के कार्य मे तेजी लायी जाए। अवशेष गोवंशों की इयर टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण किया जाये। पंचायती राज विभाग को निर्मित सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग सभी 19 बिन्दुओं पर कार्य करते हुए सैचुरेशन प्राप्त किया जाए। सभी प्राथमिक विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण जल्द सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को जल जीवन मिशन के अंतर्गत शेष चिन्हित परियोजनाओं की डीपीआर को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जाए। समाज कल्याण, प्रोबेशन व दिव्यांगजन कल्याण विभाग को पेंशन लाभार्थियों के आधार सीडिंग के कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सेवायोजन अधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी। आईजीआरएस शिकायतों के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *