गोरखपुर,टीबी मरीज ढूंढ कर स्वस्थ बनाने में बनें मददगार, प्रोत्साहन राशि का भी है प्रावधान

विश्व क्षय रोग दिवस पर निकाली गयी जनजागरूकता रैली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डीटीओ ने टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहयोग की अपील की

गोरखपुर, 24 मार्च 2023
टीबी मरीजों को ढूंढने और उनका इलाज करवा कर स्वस्थ बनाने में कोई भी व्यक्ति मददगार हो सकता है । इसके लिए प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है । अगर कोई गैर सरकारी व्यक्ति नये टीबी मरीज की सूचना देता है और जांच के बाद टीबी की पुष्टि होती है तो ऐसे सूचनादाता को 500 रुपये देने का प्रावधान है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर दी । इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहयोग की अपील की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी का वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन तभी संभव है जबकि सरकारी प्रयासों के साथ गैर सरकारी प्रयास भी जुड़ जाएं । यही वजह है कि अगर कोई निजी चिकित्सक भी नये टीबी मरीज को खोज कर सिस्टम से जोड़ता है तो उसे सूचनादाता के तौर पर 500 रुपये दिये जाते हैं । ऐसे मरीज का इलाज पूरा होने जाने पर चिकित्सक को 500 रुपये और भी दिये जाते हैं । इसके अलावा टीबी मरीज को दवा खिलाने वाले ट्रिटमेंट सपोर्टर को भी मरीज के ठीक होने पर 1000 रुपये देने का प्रावधान है। अगर ट्रिटमेंट सपोर्टर ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी के मरीज को दवा खिलाता है और मरीज ठीक हो जाता है तो 5000 रुपये देने का प्रावधान है। ट्रिटमेंट सपोर्टर की भूमिका आशा कार्यकर्ता के अलावा कोई गैर सरकारी व्यक्ति भी निभा सकता है । जिले में जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 1048 ट्रिटमेंट सपोर्टर ने टीबी मरीजों को दवा खिलाया और इसके लिए उनके खाते में 8.50 लाख रुपये का भुगतान किया गया । इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है-हां, हम टीबी को हरा सकते हैं। इस थीम का अनुसरण कर टीबी उन्मूलन में सभी को सहभागी बनना है।

डॉ दूबे ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक की खांसी टीबी हो सकती है । अगर खांसी की समस्या एचआईवी ग्रसित, मधुमेह ग्रसित, शराब या धुम्रपान करने वाले, जोखिम वाले स्थान जैसे ईंट भट्ठों, धुल मिट्टी में कार्य करने वालों में दो सप्ताह से कम की भी है तो टीबी की आशंका है। ऐसे सभी लोगों को टीबी की जांच अवश्य करवानी चाहिए । बलगम से जांच की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध है । जिले में टीबी के 119 मरीज ऐसे मिले हैं जिनमें एचआईवी की भी पुष्टि हुई है । इसी प्रकार 464 मरीज ऐसे पाए गये जिनमें टीबी के साथ साथ मधुमेह की भी समस्या मिली । जनपद में 91 एचआईवी मरीज जांच के बाद टीबी से भी ग्रसित मिले । इसलिए सहरूग्णता की स्थिति में टीबी जांच अवश्य कराना है । प्रत्येक टीबी मरीज के सहरुग्णता की जांच का भी सरकारी अस्पतालों में प्रावधान है। टीबी के अन्य लक्षणों में भूख न लगना, रात में बुखार आना, पसीने के साथ बुखार आना और तेजी से वजन घटना शामिल है । पल्मनरी टीबी सिर्फ फेफड़े में होती है और यह संक्रामक है, जबकि एक्सट्रा पल्मनरी टीबी नाखून और बाल छोड़ कर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है । टीबी मरीज के प्रत्येक निकट सम्पर्की की टीबी जांच आवश्यक है और ऐसे निकट सम्पर्की में टीबी न मिलने पर भी टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) के तहत बचाव की दवा खानी है । जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक 22432 लोगों को टीपीटी दी जा चुकी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू हुई टीबी जनजागरूकता रैली शास्त्री चौक, गोलघर, घोष कम्पनी होते हुए जिला क्षय रोग केंद्र पर आकर समाप्त हुई। रैली में गंगोत्री देवी महिला महाविद्लाय की एनसीसी से जुड़ी छात्राएं, ट्रेनिंग स्टॉफ नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वयंसेवी संस्था जीत टू, वर्ल्ड विजन इंडिया, टीबी चैम्पियन, पीपीएसए और सीफार के प्रतिनिधिगण भी शामिल हुए । जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और विभिन्न संस्थानों में टीबी दिवस पर अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हुए । स्वास्थ्य इकाइयों पर लोगों ने वाराणसी से प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन देखा । इसके अलावा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की टीम से उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक एएन मिश्रा व मिर्जा आफताब बेग ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), मंडलीय कारागार और मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्लाय में जाकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में संवेदीकरण किया ।

इस अवसर पर टीबी विभाग के सभी ब्लॉक के कर्मचारियों ने मोटर साईकिल रैली भी निकाला । आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, निजी चिकित्सक डॉ नदीम अर्शद, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह, राजेश सिंह, केके शुक्ला, कमलेश कुमार गुप्ता, शक्ति पांडेय, अमित श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, गोबिंद, मयंक, सद्दाम, अमित मिश्रा, अभयनंदन, इमाम अली, दीनानाथ, आरपी भारती, ओम प्रकाश, भरत, स्वतंत्र कुमार, अजीत कुमार पांडेय, धीरज बहादुर शाही, केशव धर दूबे, मनीष तिवारी, संजय सिन्हा समेत जिला क्षय रोग केंद्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।

छह लक्षणों पर दें ध्यान

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि छह ऐसे लक्षण हैं जिन पर खासतौर से ध्यान देना है और इनके दिखने पर टीबी की जांच अवश्य करानी है । दो हफ्ते या उससे ज्यादा की खांसी, बार बार बुखार आना, वजन में लगातार कमी, भूख न लगना, रात में पसीना आना और सीने में दर्द टीबी हो सकती है। टीबी की समस्या बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी हो सकती है। जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2023 तक टीबी के 2319 रोगी 18 वर्ष से कम उम्र के पाए गये । इलाज के बाद 1558 बाल रोगी ठीक हो चुके हैं और बाकी का इलाज जारी है । टीबी मरीज को गोद लेने वालों को निक्षय मित्र के तौर पर पंजीकृत कर उन्हें सम्मानित किया जाता है। लोगों को चाहिए कि वह स्वेच्छा से मरीज को गोद लेने के लिए आगे आएं और उन्हें पोषक सामग्री व मानसिक सम्बल प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *