हरदोई,स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर भव्य विचारगोष्ठी का आयोजन

हरदोई,07. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर भव्य विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल किशोर जी रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय अशोक सिंह जी रहे, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक महेश माहेश्वरी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया व जिला युवा अधिकारी द्वारा प्राथमिक सम्बोधन किया गया। उसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में माननीय विभाग प्रचारक कौशल किशोर जी द्वारा युवाओं को सम्बोधित किया गया। पधारे युवाओं में से स्पीयरहेड सौरभ कुमार गुप्ता, इतिशा गुप्ता, कुमकुम गौतम, आशुतोष व नगमा द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए व स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात माननीय अशोक सिंह जी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे आदरणीय अश्विनी कुमार मिश्र द्वारा विचार रखे गए । तत्पश्चात अशोक सिंह जी, जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी द्वारा युवाओं को अपने विचार रखने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र पटेल जी, दुर्गेश, सुधांशु कश्यप, सीमा देवी का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या ने युवा उपस्थित रहे द्यजिला युवा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *