इटौंजा लखनऊ,खबर का असर राजधानी के इटौंजा में मुख्य मार्गों को मवेशियों का जमावड़ा और यातायात प्रभावित होने पर लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई। इसके बाद नगर निगम इटौंजा व तहसील प्रसाशन ने शहर के विभिन्न मार्गों से मवेशियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। तहसील प्रसाशन ने इसके लिए टीम बनाई गई हैं
ख़बर प्रशासित होने के बाद खंड विकास अधिकारी बीकेटी व अन्य आला अफसर आनन-फानन में हरकत में आए और इटौंजा क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की आज धरपकड़ की।
खंड विकास अधिकारी बीकेटी संजीव गुप्ता ने बताया कि आज से जानवरों को पकड़ने के लिए मुहिम शुरू की गई है इसमें सचिव प्रधान व अन्य कर्मियों की सहायता ली गई। अभी तक इटौंजा क्षेत्र के जमखनवा इटौंजा सोनवा लिधौली मलूकपुर बगहा तथा अन्य गांवों से 300 छुट्टा मवेशी पकड़े गए हैं और निकट के पशु आश्रय केंद्र में इन पशुओं को भेज दिया गया।
बीडीओ बीकेटी ने बताया कि छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान चलता रहेगा जब तक इटौंजा क्षेत्र के छुट्टा मवेशी नहीं पकड़ लिए जाएंगे छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलता रहेगा। इस अभियान से किसानों की बांछें खिल गई।