सिधौली/ कमलापुर।सीतापुर। थाना कमलापुर क्षेत्र के सुरैचा चौराहे के समीप दो वाहनो की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही एक मारूति वैन को कमलापुर थाना क्षेत्र के सुरैचा चौराहे के निकट एक किया लक्जरी कार ने ओवरटेक करते समय पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वैन दूसरी लेन पर चली गई। इस दौरान दूसरी लेन से आ रही डीसीएम व एक अन्य वाहन ने भी वैन को ठोकर मार दिया। जिससे वैन डिवाइडर पर चढ कर पलट गई। दो बार ठोकर लगने से मारुति वैन गाड़ी आगे और पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे वैन पर बैठे सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद किया गाडी में सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कमलापुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैन मे फंसे लोगो को बाहर निकाल कर इलाज के लिये सीएचसी कसमण्डा भेजा जहां इलाज के दौरान अजय पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम बिलालपुर थाना शाहाबाद
सूरज पुत्र शेर आया निवासी ग्राम प्यारेपुर छेनिया थाना महोली
विजयकुमारी पत्नी रामसहाय निवासी ग्राम सेमरा थाना मैगलगंज की मौत हो गई।वही हरिप्रसाद, रामसहाय, नागेश्वर व प्रदीप की गम्भीर हालत को देखते हुये डाक्टऱो ने सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद नेशनल हाइवे का दोनो तरफ का आवागमन बाधित हो गया था जिसे पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद बहाल कराया। घटना के सम्बन्ध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी यादुवेन्द्र यादव ने बताया कि इस दुर्घटना मे एक महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई है। जिनकी उम्र तीस से चालीस वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि मृतक खीरी जिला जा रहे थे। कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतको को पीएम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।