अटरिया, गनेरा सरकारी राशन में कोटेदार की घटतौली के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

रिपोर्ट,ज्ञानेंद्र मिश्रा

अटरिया सीतापुर। सिंधौली विकास खंड के गनेरा में कोटेदार पर ग्रामीणों ने हंगामा कर घटतौली का आरोप लगाया है एसडीएम सिंधौली ने कोटेदार पर जांच करने का निर्देश दिया है।

बताते चलें कि सोमवार को गनेरा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान पहुंचे और घटतौली का आरोप लगाते हुए राशन की दुकान पर हंगामा करना शुरू कर दिया वही गांव के ही उपभोक्ता पुतानी कोटे की दुकान से कुल 30 किलो राशन लेकर निकले तो उक्त ग्रामीणों ने पास के एक दूसरे कांटे पर तौल किया तो वहां करीब डेढ़ किलो राशन कम निकला ऐसे ही सैकड़ों कार्ड धारकों का राशन ऐसे ही कोटेदार प्रतिनिधि लालजी यादव द्वारा कम दिया जा रहा है। ग्रामीण काफी आक्रोश व्यक्त किया और घंटों चले हंगामे के बाद ग्रामीणों से एसडीएम राखी वर्मा ने फोन पर ग्रामीणों से वार्ता कर जल्दी ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।ग्राम पंचायत के ही निवासी सुशील यादव साहेब यादव गिल्लन वेदप्रकाश रामपाल मोनू यादव पंकज यादव राजाबक्स महेन्द्र सहेन्द्र राजू यादव रामप्रसाद रामचन्द्र सूरज लाला रामबिलास सहित अन्य कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार बिन्देश्वरी यादव प्रत्येक माह में गरीबों को सरकार द्वारा मिल रहा राशन से अपनी जीविका चला रहे हैं। मौके पर घटतौली को देख कोटेदार प्रतिनिधि लालजी यादव कुछ बोल नहीं सके और कन्नी काटते नज़र आए। सिंधौली उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था ग्रामीणों से वार्ता की गई है बयान दर्ज कर कोटे की दुकान पर जांच पड़ताल कर कोटेदार संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *