जनपद के सभी आयुष चिकित्सालयों में उपलब्ध है आयुष रक्षा किट
इटावा 17 जनवरी 2023।
जनपद के सभी आयुष चिकित्सालय में सर्दी,खांसी जुकाम और बुखार से बचाव के लिए मरीजों को आयुष रक्षा किट वितरित की जा रही हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश ने बताया कि सर्दियों से होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए आयुष रक्षा किट बहुत कारगर है, क्योंकि इस किट में जो दवाइयां दी जाती हैं उससे प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती है बल्कि सर्दी, खांसी, जुखाम,बुखार में इसका प्रयोग करने से जल्द आराम मिलता है।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महेवा के डॉ अमित ने बताया कि आयुष रक्षा किट में उपलब्ध औषधियां सर्दी खांसी जुकाम,बुखार, स्वसन तंत्र की अन्य बीमारियों जैसे -अस्थमा निमोनिया के लिए लाभकारी है।इनका प्रयोग करने से शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता।
क्या है आयुष रक्षा किट
डॉ अमित ने बताया कि सर्दियों में बीमारियों से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को आयुष रक्षा किट प्रदान की जाती है ।इस किट में आयुष 64, अश्वगंधा वटी,संशमनी बटी, आयुष रक्षा क्वाथ काढ़ा, (गिलोय,वासा, तुलसी, मधुयष्टि, मारिच, पिपली सोंठ व अन्य औषधि का मिश्रण है) व च्यवनप्राश मिलाकर एक दवाइयों की किट तैयार कर लोगों को प्रदान की जाती है।
डॉ अमित ने बताया कि आयुष काढ़े का सेवन सर्दियों में होने वाले बुखार, जुखाम, सर दर्द आदि कई विकारों को दूर करता है। अश्वगंधा टेबलेट के सेवन से थायराइड, कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण पाया जा सकता है और खून में लाल सफेद सेल्स और प्लेटलेट्स भी बढ़ाता है।
उन्होंने बताया आयुष 64 कई जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाई गई है। यह बुखार,शरीर दर्द, नाक बंद होना, अस्वस्थ महसूस होना, नाक से पानी बहना,सर दर्द खांसी जैसी शिकायतों को दूर करती है।
डॉ अमित ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड साथ लाकर चिकित्सालय पर आकर आयुष रक्षा किट ले सकता है। इस किट की दवाइयों के प्रयोग से शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता लेकिन इन दवाइयों का सेवन स्वयं से न करें डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें क्योंकि अलग-अलग बीमारियों और उम्र के हिसाब से दवाइयों के सेवन में भिन्नता होती है।
महेवा राजकीय चिकित्सालय पर दिखाने आए 65 वर्षीय दिवाकर पांडे ने बताया कि सर्दी की वजह से उन्हें तीन-चार दिन से बुखार व निमोनिया की शिकायत थी फिर यहाँ डॉक्टर के परामर्श पर आयुष रक्षा किट की औषधियों का प्रयोग किया मेरा बुखार तो सही हुआ ही साथ में सर्दी खांसी जुकाम में बहुत आराम मिला।
60 वर्षीय रामावती बताती है बहुत दिनों से खांसी हो रही थी कई कफ सिरप लिए लेकिन आराम नहीं मिला जब आयुष चिकित्सालय से मिली आयुष रक्षा किट में मिले काढ़े का प्रयोग किया जिससे खांसी में बहुत आराम मिला और 7 दिन के अंदर मेरी खांसी बिल्कुल खत्म हो गई।