सीतापुर”योगी राज को चुनौती दे रहा माफिया राज” गन्ना माफियाओं द्वारा पत्रकार साथियों पर किया गया जानलेवा हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कुठाराघात है ,शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर!रामगढ़ चीनी मिल के पास जबरदस्ती कम कीमत पर की जा रही गन्ने की खरीद पर अंकुश लगाने के लिए मिल प्रबंध तंत्र द्वारा की गई कार्रवाई के बावजूद पुलिस विभाग के संरक्षण में चल रहे अवैध धंधे की जानकारी हेतु क्षेत्रीय पत्रकार साथी जब मौके पर पहुंच गए,वहां सत्ता पक्ष के तथाकथित क्षेत्रीय नेताओं की छत्र छाया में किसानों का शोषण कर रहे गन्ना माफियाओं को यह बात बहुत ही नागवार गुजरी,वहां एकत्रित गन्ना माफिया गिरोह ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया,जिसमें कई पत्रकार साथियों को गम्भीर चोटे आई!चीनी मिल के पड़ोस ही स्थापित पुलिस चौकी पर तैनात जिम्मेदारों की संदिग्ध भूमिका के चलते चोट ग्रस्त पत्रकारों में धर्मेंद्र भारती,सुनील आनंद,नीरज मौर्य,उमेश यादव,पवन दिनकर थे!इस हमले में गाड़ियों के साथ भी तोड़ फोड़ की गई!घायल पत्रकार साथियों में धर्मेंद्र भारती की नाज़ुक स्थित देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया गया! राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच शिव प्रकाश सिंह ने गन्ना माफियाओं द्वारा किए गए इस जघन्य अपराध की घोर निन्दा करते हुए कहा कि किसानों के हो रहे शोषण के विरुद्ध सच्चाई उजागर करने गए पत्रकारों पर हुए इस हमले के जिम्मेदार अपराधियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा अविलंब दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए!अन्यथा की स्थिति में किसान पत्रकार भाइयों के लिए सड़कों पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे!किसान मंच हमेशा लोक तंत्र के चौथे स्तंभ के हक में हर समय संघर्ष में साथ देगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *