आरक्षण घोषित न होने के कारण पशोपेश में हैं नगर पंचायत पद के सभी उम्मीदवार

दिनेश मिश्रा

कलान-शाहजहांपुर
आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी तक आरक्षण घोषित ना होने के कारण लगभग सभी उम्मीदवार पशोपेश की स्थिति में है।
नवसृजित नगर पंचायत कलान निकाय चुनाव का प्रथम बार सामना कर रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार एवं सभासद पद के भावी उम्मीदवार अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की घोषणा न होने से काफी परेशान हैं।यदि उनकी तैयारी के हिसाब से आरक्षण न हो पाया।तो अभी तक का सारा खर्च और मेहनत बेकार चली जायेगी।अध्यक्ष पद की दौड़ में बसपा,सपा,कांग्रेस तो हैं ही। सत्ता पक्ष से टिकट मांगने वालों की लंबी लिस्ट है।लेकिन दो पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं एक ब्लाक प्रमुख के परिजन का दावा सबसे मजबूत लग रहा है। सत्ता पक्ष से से टिकट मांगने वालों में हरे नारायण गुप्ता,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विनोद गुप्ता,आदित्य सिंह,(हनी)राम कुमार गुप्ता (मीठे)श्यामबाबू गुप्ता पूर्व मंडल डॉक्टर मान सिंह राजपूत जोकि अपने आपको क्षेत्रीय विधायक का रिश्तेदार भी बताते हैं। अन्य दावेदारों में निर्दलीय भी होगें। निर्दलीय में रामबहोरन गुप्ता, सुनील गुप्ता,राम गुप्ता, शिवनंदन राठौर उर्फ जफा जैसे ऐसे कई उम्मीदवार हैं।जो पसन्दीदा पार्टी से टिकट न मिलने पर जो मैदान में डटे रह सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा निश्चित तेरह वार्डों से सभासद पद के सैकड़ों उम्मीदवार भी चुनाव को अत्यधिक रोचक बना सकते हैं। बशर्ते आरक्षण के चाबुक के सामने कौन डटा रहेगा ? यह बात तो भविष्य के गर्भ में है।आरक्षण के खौफ के बाबजूद सभी प्रत्याशी गली-गली दरवाजे-दरवाजे अब भी सुबह शाम चक्कर लगा रहे हैं।जातिगत आंकड़ों को परख रहे हैं।नगर निकाय की अभी तो अधिसूचना
भी सामने नही आयी है।सभवतः आगामी विधानसभा सत्र के दौरान ही आरक्षण पर भी फैसला हो जायेगा।
नगर पंचायत की घोषित मतदाता संख्या 17196 में पहले के मुकाबले 2989 वोटरों की बृद्धि भी नया गुल खिला सकती है ।प्रारम्भिक पोस्टर, बैनर का भयावह युद्ध भी अभी थम सा गया है।उन्हें भी आरक्षण की घोषणा का इंजतार है । वैसे देखा जाए तो आगामी नगर निकाय चुनाव काफी रोचक और रोमांचक होने वाला है। अब ऐसे में देखना यह है कि कलान के नये नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *