कलान डाकघर की सेवाओं का हाल बेहाल

पोस्टमैन आधार कार्ड एटीएम कार्ड घर पर भेजने के बदले लेते हैं ₹200 रुपयें

केंद्र के अधीनस्थ सरकारी सेवाओं में भी लिया जाता है सुविधा शुल्क

डाकघर में ग्राहकों से होता है अभद्र व्यवहार

ग्राहकों ने डाकघर के उच्च अधिकारियों से की भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की मांग

डाकघर से कई कर्मचारी कई दिनों से हैं ड्यूटी से नदारद

दिनेश मिश्रा

कलान-शाहजहांपुर
कलान डाकघर की सेवाओं का हाल बेहद बेहाल है। यहां एटीएम कार्ड आधार,कार्ड उपलब्ध कराने के बदले पोस्टमैन कार्ड धारकों से ₹200 की उगाही खुलेआम करते हैं। इन पर नकेल कसने वाला कोई भी अधिकारी नजर नहीं आता। कलान तहसील में केंद्र के अधीनस्थ सरकारी सेवा में भी बदस्तूर सुविधा शुल्क लिया जाता है।
तहसील कलान क्षेत्र के कई डाकघर ग्राहकों ने बताया कि डाकघर में तैनात अधिकांश पोस्टमैन गांव में पेन कार्ड आधार कार्ड पहुंचाने के बदले ₹200 की धन उगाही करते हैं। पैसे न देने पर कागजात ना देने की धमकी भी देते हैं और ग्राहकों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं। जिससे क्षेत्र के कई डाकघर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से डाकघर में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में कलान के पोस्ट मास्टर अजय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे यहां कस्बा कलान में मात्र मेरे समेत चार डाक कर्मियों के सहारे पोस्ट ऑफिस चल रहा है। जिसमें जितना कुछ संभव हो पाता है। मैं अधिक से अधिक लोगों को डाक सेवाएं सुविधाएं मुहैया कराने को तत्पर रहता हूं।उधर जब इस संबंध में शाहजहांपुर के पोस्टमास्टर जनरल के मोबाइल नंबर पोस्ट मास्टर जनरल पोस्ट मास्टर जनरल बी एल मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है धनु भाई कि यदि कहीं से कोई शिकायत मिलती है। पोस्ट महीनों के खिलाफ जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *