हरदोई,श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल हरदोई का द्वितीय दिवस वार्षिकोत्सव उत्साह पूर्वक सम्पन्न

हरदोई। मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में चल रहे चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का दूसरा दिन उत्साह से भरा रहा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में लगभग 5 सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों का उत्साह व प्रतियोगिताओं के प्रति उनका आकर्षण देखते ही बनता था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रबंधक मुकेश सिंह व प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। दूसरे दिन आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने घर की पुरानी चीजों से वाटर डिस्पेंसर वजर वायर गेम, इलेक्ट्रिक हाउस स्टडी लैंप, वाटर सेवर ,वॉल हैंगिंग ,कूलर टॉय आदि प्रोजेक्ट तैयार करके अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आरूष ,आर्यन, दर्श ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बाजी मारी।
चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण ,महिला सशक्तिकरण ,सेव वाटर आकृतियों को अपनी उंगलियों से उकेरा।
चित्रकला प्रतियोगिता में दीपक ने प्रथम प्रिया ने द्वितीय व शिवांशु को तृतीय स्थान मिला। रंगों से भरी रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 7,8,9 की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बाजी मारी। कलश सज्जा व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।इसमें रिया को पहला ,लक्ष्मी को दूसरा व खुशबू को तीसरा स्थान मिला। खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 5 व कक्षा 6 के बच्चों ने बाजी मारी । वहीं तीन पैर की दौड़ में प्रतिभाग करके संदेश दिया कि यदि मन में किसी काम को करने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता।
इस प्रतियोगिता में क्रमश: उत्कर्ष,सत्यम वर्मा, वैभव वर्मा को पहला दूसरा व तीसरा स्थान मिला। समस्त प्रतियोगिताएं प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी की देखरेख में आयोजित हुई इस अवसर पर शिक्षिका बीना गुप्ता, दिव्या सिंह, विनीता शुक्ला, अर्पिता सिंह ,कविता गुप्ता, नैंसी ,रोली, अपर्णा, रूपाली ,पूजा, सोनम ,नीलम, शीलू ,शिवानी ,आरती, रेखारानी ,सोनी, प्रज्ञा ,स्वाति, पूनम व शिक्षक रामप्रकाश पांडे, अशोक गुप्ता, देवेश सिंह ,संजय गुप्ता, उदय शुक्ला, भूपेश सिंह आदि मौजूद रहे।
10 दिसंबर को मंच पर अपराह्न 2:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप प्रबंधक मुकेश सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *