हरदोई,35 दिव्यांग बच्चों को विविध उपहारों से नवाजा

हरदोई।
जाड़े के मौसम की शुरुआत में शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी,स्टेशन रोड द्वारा 35 दिव्याग बच्चों को भगवान का स्वरूप मानकर जैकेट , टिफिन, पानी की थर्मस, फल , बिस्कुट आदि समान स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रदान किये गए। दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर खुशी और आनन्द के पलों के अहसास का मौजूद लोगों ने श्रद्धा के भावों से अहसास किया।

शिव शंकर डेवलोपमेन्ट सोसाइटी – यूनीसेफ की सहयोगी संस्था के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ,एडवोकेट ने कहा कि बच्चों की खुशी लोगों में प्रसन्नता का भाव लाती है।इसीलिए कहा जाता है की बच्चों में भगवान का वास होता है। आज जिनके पास कुछ चीजों की कमी है उस को सभी के सहयोग पूरा करने का संदेश दिया गया है ।कानून और समाज लोगों को बिना भेद के एक साथ जीवन जीने की राह दिखाता है ।इसी उद्देश्य से बच्चों की प्रसन्नता के भाव को साझा किया गया । स्प्रिगडेल्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अदिति गौड़ ने स्कूल के बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों की मित्रता कराकर उनके अंदर समानता ,कृतज्ञता, दया, स्नेह और प्रेम के भाव की शिक्षा दी। स्कूल के बच्चों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक ,बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा से संबंधित शिक्षकगण ,जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा और गाइड कैप्टन प्रीति वर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *