हरदोई।परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में न्याय पंचायत बारी के विभिन्न विद्यालयों से 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत हुए तीन शिक्षकों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन संविलियन विद्यालय बारी में किया गया।
प्राथमिक विद्यालय गनुआपुर से मुश्ताक अली खाँ, उ० प्रा० वि० सिंगुलापुर से दयाशंकर शुक्ल एवं उ० प्रा० वि० हरिदासपुर से सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका नसीमा बेगम को सम्मान स्वरूप घड़ी,छाता,अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक एवं अन्य वस्तुएं प्रदान कर विदाई दी गई।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन न्याय पंचायत बारी के सभी शिक्षकों ने मिलकर किया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रभाकर बाजपेई, विकास नायक, आशुतोष मिश्र, जितेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार, आशुतोष कुमार पाल,आनन्द, राजेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, विनीत कुमार रेहान खां, कुलदीप कुमार, राजकुमार,मनोज मौर्या सीमा राठौर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।