– नव नियुक्त एएनएम के 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों को अच्छी तरह से संचालित करने के उद्देश्य से नवनियुक्त 21 एएनएम के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती, धात्री व बच्चों की देखभाल के साथ टीकाकरण, जांच, संस्थागत प्रसव व अन्य सहायता के लिए एएनएम (आक्सीलिएरी नर्स मिडवाइफ) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से सभी नव नियुक्त एएनएम को लाभ होगा, साथ ही वह दक्ष होकर स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन काम कर सकेंगी। जिससे मरीजों का उपचार करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी न होने पाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान फूलबेहड़ सीएचसी की एएनएम सुप्रिया पटेल ने परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित बॉस्केट ऑफ च्वाइस बनाकर सीएमओ को भेंट की।
एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थी को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित तमाम कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तमाम सुविधाओं समेत अन्य आवश्यक जानकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य, प्रसव के समय होने वाली कठिनाइयों और दुघर्टनाओं से बचने का तरीका और उपचार, परिवार नियोजन और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता लल्ला सिंह ने बताया कि 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सात दिन तकनीकी सत्र एवं पांच दिन कौशल अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से आवासीय रहा है। इस दौरान सभी एएनएम को अपने कर्तव्यों के प्रति वचनबद्ध होकर कार्य करने की भी सलाह दी गई, जिससे कि लाभार्थी को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए। इस मौके पर गोला सीएचसी के अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल कुमार यादव, लेखा प्रबंधक अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
इनसेट —
*एएनएम के कार्य —*
एएनएम प्रत्येक बुधवार-शनिवार को उप केंद्रों पर पहुंचकर गर्भवतियों, धात्रियों व शिशुओं को स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ देती हैं। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर गर्भवतियों व बच्चों की जांच भी करती हैं। डोर टू डोर अभियान के साथ सार्वजनिक स्थलों पर शिविर करती हैं। एएनएम को 49 प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसमें बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप (आला), दो वजन मशीन (बच्चों-बड़ों के लिए), हब कटर, स्टेडियो मीटर, पेट जांचने के लिए टेबल-तख्त, एनाफायलेक्सिस किट, ईसीपी पैकेट, मूत्र परीक्षण स्ट्रिप्स व संग्रह कप, एचआइवी किट, सिफलिस किट, फेटोस्कोप एंड डापलर, एचबी परीक्षण स्ट्रिप, आयरन, कैल्शियम, जिंक समेत कई प्रकार की सामान्य दवा, गर्भनिरोधक सामग्री व स्टेशनरी शामिल है।