रिपोर्ट, गुरूप्रीत सिंह
कमलापुर सीतापुर ईद के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने अमन और चैन की दुआ मांगी। सड़कों पर नमाज अदा करने की मनाई पर मस्जिदों पर दिखी भीड़
सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। वहीं कमलापुर स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह भी सबसे गले मिल ईद का पर्व मनाया
बता दे ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सीतापुर के
कमलापुर ईदगाह पर ईद की मुबारकबाद ज्योति शाह आलमपुर, बेहड़ा, थाना पट्टी , जैतनपुर, रूढ़ा, क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर प्रेम भाव से कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह जी ने दी अपने राजा को अपने बीच पाकर क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई।। याकूब खान, गुड्डन खान, अजीज अली साबान, अयूब, इस्तियाक अली, दानिश अली, डॉक्टर असलम इत्यादि मौजूद रहे।।