कलान-शाहजहांपुर
थाना कलान क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिक किशोरी से दो लोगों ने छेड़छाड़ कर दी।पीड़िता किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दलित अधिनियम व पाॅक्सो एक्ट के तहत दो लोगों के मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता की मां ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री घर में सो रही थी।तभी गांव के ही विनोद पुत्र राजा शर्मा,मदनपाल पुत्र वीरपाल घर में घुस आए और मेरी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करने लगे।शोर शराबा करने पर दोनों मौके से भाग गए।
पुलिस ने पीड़िता किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 354,452 आईपीसी व 7/8/5 ए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।