शाहाबाद।रविवार को सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।बधाई देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा।
प्रधानों,सभासदो,सहयोगियों एवं समर्थकों ने पूर्व विधायक से केक कटवाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया।पूर्व विधायक के आवास पर शुभकामनाएं देने वाले क्षेत्रवासियों ने पहुँचकर एक एक करके फूल मालाओ के साथ बुके,गिफ्ट देकर उन्हें बधाई दी।पूर्व विधायक बब्बू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का प्रेम स्नेह उनके लिये सबसे बड़ी पूंजी है।वे क्षेत्रवासियो के इस ऋण को कभी नही उतार नही सकते।इस मौके पर शुभचिंतको ने उपहार भेट कर उनकी दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर सभासद संजय तिवारी,लक्ष्मी त्रिपाठी,आलोक पाठक,पप्पू दीक्षित,कृष्ण कुमार,अजय यादव,टीपी सिंह,शीबू,सतीश सिंह,नन्हे त्रिवेदी,दीपू सिंह,कमलेश कुमार,दुर्गा प्रसाद,दीपक दीक्षित,अभिषेक मिश्रा,सुमित पाठक,रिंकू सिंह,पवन रस्तोगी,दिनेश मिश्रा,मोनू मिश्रा,रमेश,कफील,गौरव तिवारी,नीरज,कमल अग्निहोत्री,धीरज वर्मा,रामजी वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।