हरदोई।आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर समग्र विकास प्रकल्प जय प्रभा कुटीर छितेपुर में बुजुर्ग देखभाल केंद्र के बुजुर्गों को मिष्ठान और कम्बल वितरण के बाद सम्बोधित करते हुए व्यक्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक के बी सिंह ने कहा कि आश्रम जहाँ एक ओर पूर्ण आवासीय वृद्धाआश्रम वहीं दूसरी ओर छीतेपुर में बुजुर्गों का दिवस देखभाल केंद्र चलाकर पुनीत काम कर रहा है। आज हमारे थाने की पुलिस टीम आकर इसमें सम्मिलित हुई है। आश्रम इस प्रकार के पर्व मनाकर बुजुर्गों की मदद करवा रहा है। शिव सत्संग मंडल के केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने सभी को मकर सक्रांति के पावन पर्व का महत्व बताया। उन्होंने अपने त्योहारों में श्रष्टि की भूमिका भी बताई। चौकी इंचार्ज प्रांजल यादव ने कहा कि बुजुर्ग वर्ग की सेवा करना हमारा धर्म है।आज कम्बल वितरण उसी का एक अंग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमेश भैया ने कहा कि आज के दिन दान की जिस परम्परा का निर्वाह हुआ है उसका बहुत महत्ब है। गांव के साठ बुजुर्ग रोज आकर यहा विश्राम करते हैं।सेवधाम उनका घर जैसा है। अनुराग श्रीवास्तव की ओर से सभी को सम्म्नीत किया गया। इस अवसर पर सहाय अग्निहोत्री कमल,अमन रस्तोगी एहसान मोहम्मद, लक्खा सिंह, मोहित कुमार ने विचार व्यक्त किये। अंत में धन्यवाद हरवंश कुमार तथा बृजेंद्र अवस्थी ने व्यक्त किया।सभी का स्वागत विमला बहन ने किया। गांव के सभी लोगों ने खिचड़ी भोज में भाग लिया।
Related Posts
हरदोई,जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायतों में कनेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए: मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई।आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत…
स्काउट/गाइड रैली की तैयारियों एवं मिशन निरामया के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग हेतु प्रशिक्षण हेतु बैठक का हुआ आयोजन
हरदोई। जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे की अध्यक्षता में मंगलवार को सवायजपुर तहसील के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, तथा…
कानपुर,एल्बेंडाजोल के सेवन से कृमि संक्रमण से बचाव संभव – सीएमओ
सीएमओ ने बच्चों को एल्बेंडाजॉल दवा खिलाकर किया शुभारम्भ नहीं खा पाएं कृमि मुक्ति की दवा तो मापअप राउंड में…