हरदोई।आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कनेक्शनों की संख्या बढ़ायी जाए। आवश्यकता के अनुसार टीमों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रति सप्ताह प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 1 ग्राम पंचायत को पूरी तरह से संतृप्त किया जाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ए0के0 त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अब तक 21 ग्रामों में पूरी तरह संतृप्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। यदि योजनाओं को आगे बढ़ाने में कोई बाधा आती है तो उसके संबंध में तत्काल अवगत कराया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में कॉन्ट्रैक्टर्स नही हैं उनमें 3 दिवसों के अंदर तैनाती की जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को प्रत्येक सप्ताह प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जानबूझकर लापरवाही करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिन ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप 50 प्रतिशत से कम कार्य हुआ है उनका सत्यापन अन्य विभाग के अधिकारियों से कराया जाए। सहायक अभियंता ग्राम पंचायतों में समय समय पर निरीक्षण करते रहें। इस अवसर पर पीडी गजेन्द्र तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त सहायक अभियंता व अन्य संबंधित अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।