जर्जर तारों को बदलने करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए:- एम0पी0 सिंह
पशु हानि के मामले में किसानों को नियमानुसार हर सम्भव मदद दी जायेः- डी0एम0
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी दी। अधिशासी अभियंता शारदा नहर ने कहा कि किसान भाई कुलाबों से ही सिंचाई करें। नहर को न काटें। किसानों ने कई स्थानों पर टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जर्जर तारों की समस्या पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जर्जर तारों को बदलने या ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत जनित जनहानि व पशु हानि के मामले में किसानों को नियमानुसार हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि किसान भाई स्टार्टर का प्रयोग अवश्य करें ताकि ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं में कमी लायी जा सके। कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसान दिवस के अवसर पर किसानों को उन्नत बीजों व उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जाए। किसानों को धान क्रय केन्द्रों की जानकारी दी जाए। पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया कि गावों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जाए। पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण के कार्य मे तेजी लाई जाए। पशुपालकों को भी जागरूक किया जाए। लालपुर भैसड़ी में सरकारी अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जाँच कर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, संबंधित विभागों के अधिकारी व किसान प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।