वही दूसरी तरफ परिजनों ने मामले को रोड हादसा होने की बात कही है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
हादसा देखने गए लोगों ने बताया कि बाएं पैर की एड़ी में चोट का निशान एवं बाय कूल्हे में रगड़ का निशान उत्तर की तरफ सिर वा दक्षिण की तरफ पैर थे आधा शरीर टेंपो में था पैर लटके हुए थे दाहिना हाथ सीने पर था एवं बाया हाथ साइड में पाया गया
सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक टेंपो up 32 G N 3572 में ड्राइवर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। टेंपो में शव मिलने की सूचना पर हल्का प्रभारी पहुंचे और शव को लेकर अटरिया थाना पहुंचे और कारवाई शुरू कर दी है
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों सहित अटरिया पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जाँच सुरु कर दी है |
आप को बता दें की अटरिया थाना इलाके के बिजुआ मऊ गांव निवासी अमरपाल पुत्र लाल जी के अनुसार उनका भाई मनोज उम्र लगभग 30 वर्श पुत्र लाल जी लखनऊ में टेंपो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से वह गाँव से ही टेंपो को लेकर जाता था और समय पर घर पहुंच जाता था। मनोज बुधवार रात को घर आया था और गुरुवार सुबह टैम्पो लेकर बाहर चलाने के लिए गया था अगली सुबह शुक्रवार को परिजनों को अटरिया बाजर के पास खड़े टेंपो में उसका शव मिलने की सूचना मिली।
लोगों के अनुसार टेंपो ड्राइवर के बाएं पैर की एड़ी मे चोट का वा कूल्हे में बाएं तरफ रगड़ का निशान पाया गया है अटरिया थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
सूत्रों के अनुसार मृतक का वैवाहिक जीवन कुछ सही नहीं चल रहा था पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी सुनीता यादव से संबंध अच्छे नहीं थे बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सुनीता पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में निवास कर रही थी जबकि मनोज गांव से ही टेंपो को चलाने के लिए आता जाता था मृतक मनोज के दो बाल बच्चे बताए गए हैं जिसमें 4 साल की लड़की नैना एवं 2 साल का लड़का जिसका नाम सूर्या बताया जा रहा है