हरदोई। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा महिला बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । अपर जिला जज द्वारा बंदियो को जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना की गई है जिससे ऐसे बंदी जो अपना अधिवक्ता स्वयं करने में आर्थिक रूप से असमर्थ है उनके मुकदमे की निःशुल्क पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चीफ, डिप्टी व दो असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति की गई है। अपर जिला जज द्वारा कारागार के चिकित्सालय में रोगियों से उनके उपचार के विषय मे कारागार के चिकित्सक से जानकारी ली गई तथा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें तथा कौशल विकास के कार्यक्रमों का आयोजन करवाये जिससे बंदियो को रिहा होने के पश्चात इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, जेलर संजय कुमार सिंह, डिप्टी जेलर उमाशंकर, विजया लक्ष्मी तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ आदर्श पांडेय, डिप्टी देवेन्द्र कुमार सिंह, असिस्टेंट पवन गुप्ता, अनुभव वर्मा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
सिधौली,अब ‘एनक्वास सर्टिफाइड’ हुआ सिधौली सीएचसी
– ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन सुविधाओं सहित दस विभागों में मिले 74.18 फीसद अंक सीतापुर। जिले की सिधौली सीएचसी को नेशनल…
हरदोई,संपर्क, संवाद और सहयोग की भावना से होगा समाज का कल्याण- आदर्श
सवर्ण चेतना सभा के नवे स्थापना दिवस पर हुआ सद्भ भाव सम्मेलन हरदोई। कुसुमा गांव में सवर्ण चेतना सभा के…
हरदोई, नहाते समय एक किशोर डूबा तलाश जारी
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के मुददपुर मजरा खसौरा में दोस्तो के साथ नदी में स्नान करने गया एक किशोर नदी में…