हरदोई,15वें दिन गौरव जन कल्याण संस्थान के शीतकवच कार्यक्रम का हुआ समापन

हरदोई।
15वें दिन गौरव जन कल्याण संस्थान के शीत कवच कार्यक्रम में ग्राम बहर में ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये।

संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव जी ने बताया कि शीतकवच कार्यक्रम एक जनवरी से लगातार जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने का कार्य हरदोई जनपद में चलाया गया । आज 15वें दिन शीतकवच कार्यक्रम में कंबल एवम् गरम वस्त्र वितरण कर ग्राम बहर में समापन किया गया। संस्थान ने लगभग 185 कंबल वितरित किये। श्रीवास्तव जी ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों तथा सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इं० गौरव श्रीवास्तव , वरिष्ठ सलाहकार आलोक गुप्ता , सोमनाथ गुप्ता , यश॰ के० वर्मा , युवा जिला सचिव संदीप कुमार गुप्ता, जिला सांस्कृतिक सचिव पारितोष अवस्थी ,युवा अध्यक्ष मंगली पुरवा रजत श्रीवास्तव , युवा सचिव मंगली पुरवा हर्षित श्रीवास्तव ,पतंजलि के हरदोई जिला प्रमुख हरिवंश सिंह , अरुण गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव , यशवीर श्रीवास्तव , शिवम् श्रीवास्तव , मुन्नू सिंह , चुन्नू सिंह , नामिष सिंह, महेश आस्थान, धीरज खरे, अनिरुद्ध वर्मा ,छोटाली सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *