दिखा टीम प्रबन्धन का प्रभाव, संभव हो सका समय से इलाज
12 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाए गये लोग
समारोह में मिठाई खाने के बाद 50 से अधिक लोग हो गये थे फूड प्वाइजनिंग के शिकार
गोरखपुर, 06 मार्च 2023
फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के लिए जिले में संचालित 102 और 108 नम्बर की एम्बुलेंस रविवार की रात वरदान साबित हुई । बारह एम्बुलेंस की मदद से प्रभावित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया । पिपराईच क्षेत्र के एक निजी मैरेज हाउस में हुए एक समारोह में मिठाई खाने के बाद 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये थे। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रबन्धन का बेहतर प्रभाव भी नजर आया। सीएमओ के स्तर से एसीएमओ डा नंद कुमार और अधीक्षक को मौके पर भेजने के अलावा बीआरडी मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल से समन्वय स्थापित कर इलाज की अग्रिम व्यवस्था कराई गयी।
पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि एम्बुलेंस से और कुछ लोग निजी साधन से सीएचसी आए थे। कुल 51 लोगों को सीएचसी पर प्राथमिक चिकित्सा दी गयी । दो लोग सामान्य इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गये जबकि 20 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 29 लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया । मरीजों को सीएचसी तक लाने और उच्च चिकित्सा संस्थानों तक भेजने में 108 और 102 नम्बर एम्बुलेंस का सहयोग लिया गया ।
सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज कस्बे के रहने वाले धर्मेंद्र (24) ने बताया कि उन्होंने पिपराईच सीएचसी से एम्बुलेंस को कॉल किया था । काफी कम समय में एम्बुलेंस पहुंच गयी और चार मरीजों को उनके सामने मेडिकल कॉलेज लेकर गयी । जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया वह सभी लोग गोरखपुर शहर के हुमायूंपुर के रहने वाले थे और पिपराईच में समारोह में शामिल होने गये थे ।
एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 102 नम्बर की 50 और 108 नम्बर की 46 एम्बुलेंस कार्य कर रही हैं। किसी भी बीमारी की आकस्मिकता, दुर्घटना, सर्प दंश जैसे मामलों में 108 नम्बर की सेवा दी जाती है, जबकि गर्भवती, नवजात, प्रसूता के लिए 102 नम्बर की सेवा दी जाती है । यह एक बड़ी घटना थी, इसलिए दोनों प्रकार के एम्बुलेंस मुहैय्या कराए गये । इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे से जो भी दिशा-निर्देश मिले उनका ससमय पालन किया गया ।
नकली खोवे और मिठाई से रहें सावधान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जनपदवासियों से अपील की कि होली के दौरान नकली खोवे, पनीर और मिठाई से विशेष तौर पर सावधान रहना होगा। इनसे फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। घर में बनी पारम्परिक गुझिया, नमकीन और खाद्य पदार्थों का सेवन करना होगा । बीपी, शुगर और ह्रदय के मरीजों को सादा भोजन का सेवन करना होगा । फूलों से घर में रंग तैयार कर इस्तेमाल करना चाहिए । बाजार के नकली हर्बल रंग से भी सावधान रहना है । अगर कोई भी आकस्मिक परिस्थिति आती है तो एम्बुलेंस सुविधा का लाभ लेकर सीधे अस्पताल पहुंचना चाहिए। होली पर्व को देखते हुए छह से नौ तारीख तक सभी थानों पर 108 नम्बर एम्बुलेंस तैनात की गयी है।