वाराणसी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को कलान से किया गिरफ्तार

आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दिया था घटना को अंजाम
कलान-शाहजहांपुर
कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को कलान से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस अपने वाराणसी ले गई।
जनपद भदोही के एक स्थान की रहने वाली युवती ने थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि जनपद भदोही की रहने वाली है और स्मार्ट वैल्यू में प्राइवेट जॉब करती है।ग्राम विक्रमपुर थाना कलान जनपद शाहजहांपुर के शिवेंन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश यादव (कवि) से उसका फोन पर संपर्क हुआ।युवती का आरोप है कि शिवेंद्र सिंह से वाराणसी में ही फोन पर संपर्क हुआ और मुलाकात हुई।उसने बताया कि शादी का झांसा देकर जनवरी 2023 में आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ उसके साथ जबरन बलात्कार किया।इतना ही नहीं बाद में जब उसने विरोध किया तो शिवेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।पीड़िता युवती की तहरीर पर थाना सिगरा पुलिस ने आरोपी शिवेंद्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-268/23 धारा 376,328, 506 आईपीसी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।वाराणसी से आई पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए गुरुवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गयी।वहीं इस संबंध में थाना सिगरा के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शाहजहांपुर के कलान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *