रिपोर्ट, सनोज मिश्रा
सीतापुर के नगर पंचायत सिधौली में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो नशा मुक्ति अभियान कौशल का के तहत योगी भक्त शिवा पंडित के साथ उनके कई समर्थकों ने समाज को नशे से दूर रहने के लिए सिधौली से चित्रकूट तक पैदल पद यात्रा 300 km तक कर रहे है योगी भक्त शिवा पंडित का कहना है की केंद्रीय व राज्य मंत्री मोहन लालगंज सांसद कौशल किशोर के द्वारा करवाए जा रहे नशे के खिलाफ एक दौड़ प्रतियोगिता की का रही है
जिसका नाम हाफ मैराथन रखा गया है यह प्रतियोगिता जनपद लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से प्रारंभ की जाएगी इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोग प्रतिभागी लेने वाले हैं जहां वह यह पद यात्रा करके पहुचेंगे ।केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले को 3 लाख, द्वितीय विजेता 2 लाख एवं तृतीय विजेता को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
यह पद यात्रा सिधौली के सिद्धेश्वर मंदिर से डाक बंगला चौराहा एवं विश्व छोड़ा है से होते हुए महमूदाबाद चौराहे तक कई कार्यकर्ताओं ने शिव निगम के साथ अन्य कार्यकर्ताओं का पैदल साथ चल कर उनसभी का हौसला बढ़ाया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा राम राजपूत,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे, सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन ,आलोक त्रिपाठी, ललित मिश्रा, राम निवास विश्वकर्मा , दुर्गेश सिंह, अतुल तिवारी, सरवन कुमार, आशू तिवारी , हिमांशु रावत के साथ भाजपा के कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।