जौनपुर,नौपेडवा। विधायक मल्हनी लकी यादव ने रविवार को बक्शा के बेलापार गांव सड़क का नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर लोकार्पण किया। जिसमें अवधेश विश्वकर्मा के घर से मंगला यादव के घर होते हुए पिच रोड तक तक इंटर लाकिंग का लोकार्पण किया गया। विधायक ने कहा कि गांव वासियों के आने जाने में दिक्कत को देखते हुए सड़क का निर्माण कराया गया है।
विकास कार्यों को कराना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए मैं कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा।
इस अवसर पर
रामधारी पाल,रामयश यादव,नियाजुद्दीन,म़गल यादव महेंद्र यादव, आरबी यादव ,बच्चा यादव
आदि उपस्थित रहे।