पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम
जनपद सीतापुर में अटरिया थाना है जो कि एक माना जाना थाना हैं जो कि नेशनल हाईवे एन एच 24 के किनारे पर बना हुआ है इसी थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर राकेश कुमार मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान के बाहर से चोरो ने एल्टीनेटर किआ पार, जानकारी के अनुसार राकेश कुमार की दुकान अटरिया बनौगा रोड पर स्थित है
बताते चलें कि राकेश कुमार पुत्र स्व0 मैकू धानुक निवासी अटरिया चमरपुरवा मजरा अटरिया थाना अटरिया जनपद सीतापुर का रहने वाला है जिसका अल्टीनेटर घर के बाहर से चोरी हो गया है चोरी की घटना 16/12/2022 की रात घटी
घटना लगभग रात दो बजे की बताई जा रही है राकेश की दुकान बनौगा देवरिया के बीच नाले के किनारे स्थित है जबकि पीङित वहीं छत पर रहता भी है जिसकी जानकारी होने पर पीङित ने थाने में लिखित तहरीर दी फिर भी स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं,
जबकि पीङित ने चोर के ऊपर संदेह भी जताया है परंतु पुलिस कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहीहै अब देखना यह है कि कार्यवाही के लिए पुलिस कोई कदम उठाएगी या फिर ऐसे ही मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।