शाहजहांपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों की बैठक हुई

अब पत्रकारिता की रीढ़ की हड्डी बन चुका है ग्रापाए- के जी गुप्ता

शाहजहांपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पहचान अब जन जन तक हो चुकी है पत्रकारिता क्षेत्र में अब हमारा परिवार अछूता नहीं है बड़े मीडिया घरानों में भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अपनी हनक पहुंच चुकी है।

बरेली मंडल में जिला अध्यक्षों की बैठक लेते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव श्री केजी गुप्ता ने कहा कि आज कितना भी बड़ा मीडिया घराना क्यों ना हो हमारे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की हनक वहां दिखाई देती है इस संगठन से कोई भी पत्रकार अछूता नहीं रह गया है जो हमारे संगठन की ताकत को ना पहचानता हूं इसीलिए सबसे प्रमुख आवश्यकता है कि आप लोग संगठन को और मजबूत करें।

हालांकि श्री गुप्ता ने कहा कि हम प्रदेश में सबसे ताकतवर स्थिति में खड़े हुए हैं यह सब हमारे जिलाध्यक्षो के मेहनत उनकी लगन और उनके निष्ठा के साथ ही आज हम इस मुकाम पर हैं उन्होंने कहा कि हमारा परिवार है और परिवार में तमाम बातें होती हैं लेकिन कृपया परिवार में आज तक कोई ऐसी बात नहीं हुई जो परिवार में किसी को खटक पाए।

श्री गुप्ता ने बदायूं पीलीभीत शाहजहांपुर सहित अन्य जनपदों के जिलाध्यक्ष को सदस्य संख्या बढ़ाने तथा पिछली बार कितने सदस्य आप लोगों ने दिए हैं उसका विवरण भी प्राप्त किया साथ ही जिले में हर हालत में जिला सम्मेलन आयोजित कराने का निर्देश दिया साथ ही मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह को भी पूरे मंडल पर पैनी नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि आपको लगता है कि कहीं कोई जिलाध्यक्ष अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो आप तुरंत प्रदेश कमेटी को अवगत कराएं और जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हो उन पर अमल शुरू करें।

लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री अतुल कपूर जी ने जिला अध्यक्षों को एक सूत्र में बांधने का मंत्र दिया तथा कहा कि आज हमारी जो पहचान है वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से ही है इस दौरान उन्होंने कई संस्मरण भी सुनाए।

श्री कपूर ने कहा कि जब हमारा पूरा मंडल मजबूत होगा तो हमारे जिलाध्यक्ष स्वतः ही मजबूत हो जाएगी क्योंकि मंडल कमेटी ही सभी जिलाध्यक्ष पर पैनी नजर रखती है और इसके लिए उन्होंने बरेली मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह को विधिवत संगठन के संबंध में और मंडल अध्यक्ष के दायित्व से भी अवगत कराया।

कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए जिलाध्यक्ष के अलावा शाहजहांपुर के स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय श्री के जी गुप्ता प्रदेश महासचिव तथा विशिष्ट अतिथि लखनऊ मंडल के अध्यक्ष श्री अतुल कपूर साहब मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *